Next Story
Newszop

नील नितिन मुकेश ने बेटी नुरवी के 7वें जन्मदिन पर लिखा दिल छूने वाला संदेश

Send Push

Mumbai , 20 सितंबर . Actor नील नितिन मुकेश अपनी लाडली बेटी नुरवी का Saturday 7वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर Actor ने social media पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी.

नील ने इंस्टाग्राम पर नुरवी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी. इस दुनिया में मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूं मेरी प्यारी बेटी नुरवी. मेरी जान, आपको 7वां जन्मदिन मुबारक हो. आगे आने वाला समय तुम्हारे लिए सबसे बेहतरीन हो. भगवान तुम्हें ढेर सारी खुशियां दे.”

पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में नुरवी अपने पिता नील के साथ नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में नुरवी पीछे की ओर देखते हुए पोज दे रही है. वहीं, दूसरी में वह नील की पासपोर्ट साइज तस्वीर लिए हुए हैं, तीसरी में नील और नुरवी गाड़ी में बैठे सो रहे हैं. बाकी तस्वीरें भी नुरवी के बचपन की हैं.

बता दें कि रुक्मणि और नील फरवरी 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी. वहीं, 20 सितंबर 2018 को कैंडी हॉस्पिटल में रुक्मणि ने बेटी को जन्म दिया था. वहीं, इससे पहले Actor ने यह घोषणा की थी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं.

दोनों ने बेटी का नाम नुरवी रखा था क्योंकि नुरवी नाम में नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मणी के नामों के अक्षर हैं. इस नाम का मतलब सुगन्धित फूल होता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो Actor की हालिया रिलीज फिल्म एक चतुर नार है, जिसे उमेश शुक्ला ने निर्देशित किया और कहानी हिमांशु त्रिपाठी ने लिखी है. यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म की कहानी एक छोटे शहर में रहने वाली होनहार लड़की की है. वह बहुत ही महत्वाकांक्षी और चालाक है. एक दिन उसके हाथ बड़े शख्स का प्राइवेट वीडियो आ जाता है. वह फिर उसे आगे बढ़ने की सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करने लगती है.

नील नितिन मुकेश Bollywood में 18 साल से भी ज्यादा समय से सक्रिय हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ‘जॉनी गद्दार’, ‘न्यूयॉर्क’, और ‘जेल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वह मशहूर सिंगर नितिन मुकेश के बेटे और गायक मुकेश के पोते हैं.

एनएस/एएस

Loving Newspoint? Download the app now