Patna, 5 नवंबर . सिखों के दसवें गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और देव दीपावली पर Prime Minister Narendra Modi ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी शिक्षाओं को प्रेरणा स्रोत बताया. BJP MP अनुराग ठाकुर ने भी Patna साहिब गुरुद्वारा पहुंचे.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”गुरु नानक देव जी का जीवन संदेश हमेशा के लिए मानवता का उपदेश है. करुणा, समानता, धर्म और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षाएं बेहद प्रेरक हैं. प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर करें कि उनका ब्रह्म प्रकाश सदैव हमारी पृथ्वी को प्रकाशित करता रहे.”
इसी के साथ Prime Minister मोदी ने देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “देश के अपने सभी परिजनों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की कोटि-कोटि शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुड़े इस दिव्य अवसर पर हर किसी के लिए सुख, शांति, आरोग्य और सौभाग्य लेकर आएं. पवित्र स्नान, दान-पुण्य, आरती और पूजन से जुड़ी हमारी यह पवित्र पारंपरिक सार्वभौम जीवन को प्रकाशित करें.”
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर BJP MP अनुराग ठाकुर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैं आज ऐतिहासिक Patna साहिब गुरुद्वारा में आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. अभी कुछ दिन पहले Prime Minister Narendra Modi ने भी यहां का दौरा किया था. मोदी Government के तहत कई पहल की गई हैं जो अभूतपूर्व थीं, चाहे वह एसआईटी के गठन के माध्यम से 1984 के दंगों के लिए न्याय दिलाना हो, करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हो या फिर हेमकुंड साहिब का विकास हो.”
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मोदी Government ने पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया था. केंद्र की मोदी Government सभी के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए काम कर रही है.
बिहार चुनाव पर BJP MP अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता को कानूनराज चाहिए और विकास की रफ्तार इसी तरह चलती रहनी चाहिए. बिहार वापस से पहले का जंगलराज नहीं चाहता है, इसीलिए फिर से सत्ता में एनडीए की वापसी हो रही है. जनता महागठबंधन के बहकावे में नहीं आने वाली है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

Bihar: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 32 फिसदी कैंडिडेट का क्रिमिनल बैकग्राउंड, आंकड़े बता रहे हैं किस पार्टी में सबसे अधिक दागी, जानें

'रेड सिंग्नल में ट्रेन को कंट्रोल नही कर पाए लोको पायलट', बिलासपुर रेल हादसे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

राहुल गांधी पर भड़के विपक्ष के ये दिग्गज नेता, सेना पर इस बयान से हो गए बेहद नाराज

पुण्य तिथि पर याद किये गए पूर्व गरीबों के लिए संघर्ष करने वाले पूर्व विधायक महरम सिंह

चुनाव आयोग ने साझा किया बंगाल में बीएलए नियुक्ति का आंकड़ा, भाजपा ने नियुक्त किए 35 हजार एजेंट




