कन्नौज, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में डकैती और हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी सूरज कश्यप के साथ Police की मुठभेड़ हुई. रामपुर मजरे गांव के जंगल में Thursday तड़के हुई इस मुठभेड़ में सूरज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया.
कन्नौज के Police अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी Police बल मौके पर मौजूद था. यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतुलूपुर मकरंदनगर में 23 सितंबर को हुई दिल दहलाने वाली घटना से जुड़ा है, जहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर 5 लाख रुपए की लूट की गई थी.
Police के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2 बजे घटी, जब बलरामपुर के तुलसीपुर निवासी जसवंत उर्फ पंकज चौहान (55) और उसका दामाद सूरज कश्यप (उन्नाव निवासी) टाइल्स मिस्त्री के रूप में सुनीता श्रीवास्तव (58) के घर काम करने आए. दोनों ने सुनीता और उनकी बेटी कोमल को रस्सियों से बांध दिया. लूटपाट के दौरान सुनीता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर कंक्रीट मिश्रण डाला, मुंह दबाया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद वे 5 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए. कोमल ने किसी तरह रस्सी खोली और मदद के लिए चिल्लाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने Police को सूचना दी.
एसपी विनोद कुमार ने बताया, “सूरज कश्यप पर पहले से 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर हमारी पांच टीमें उसकी तलाश में थीं. Thursday रात रामपुर मजरे के जंगल में उसका पता चला. सुबह 5 बजे घेराबंदी की गई, तो सूरज ने Police पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी.”
मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा और खाली खोखा बरामद हुआ. सूरज पर 25 हजार रुपए का इनाम था, जबकि दूसरा आरोपी जसवंत अभी फरार है, जिसकी तलाश में पंजाब, Lucknow और बलरामपुर में छापेमारी चल रही है.
–
एससीएच
You may also like
यूपी में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, स्कूलों में शुरू होगा खास स्किल प्रोग्राम!
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा` पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब
Vikram Meena suicide case: नरेश मीणा ने किया आंदोलन समाप्त करने का ऐलान, इन मांगों पर बनी सहमति
अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति
सुबह की चाय: स्वास्थ्य पर प्रभाव और स्वस्थ विकल्प