अयोध्या, 7 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सफल हमलों के बाद भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसकी सराहना करते हुए इसे भारत की सैन्य ताकत और नेतृत्व का प्रतीक बताया है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर का नाम जिसने सोचा, उसे बधाई. पता चला कि यह नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा. इतनी अच्छी सोच किसी और की हो ही नहीं सकती. आतंकियों ने हमारे देश की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया. यह ऑपरेशन उन लोगों के लिए तमाचा है जो भारत की क्षमता, पीएम मोदी और अमित शाह पर सवाल उठाते थे.”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा, “देश का सौभाग्य होगा जिस दिन राहुल गांधी सुधर जाएंगे. कांग्रेस और राहुल गांधी देश की सेना पर सवाल उठाकर खुद को गर्त में ले जा रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर भी इन्होंने सवाल उठाए थे और अब फिर वही गलती दोहरा रहे हैं.”
बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि इस ऑपरेशन का समर्थन देश के मुस्लिम समुदाय ने भी किया है. उन्होंने कहा, “मुसलमान भी इस हमले का स्वागत कर रहे हैं. मिसाइलें दागने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी महिला हैं. यह कार्रवाई देश के गौरव का प्रतीक है. जो लोग सवाल उठाते थे, यह कार्रवाई उन लोगों के गाल पर करारा तमाचा है.”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. इस अभियान में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार (8 मई) को सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद होंगे. बैठक का एजेंडा विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने पर केंद्रित है.
–
एकेएस/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह: किसे बनना चाहिए टेस्ट कप्तान? सुनिए एमएसके प्रसाद का जवाब
उदित राज की तरह कांग्रेस में कई नेता 'बेचैन आत्मा' हैं : दिलीप जायसवाल
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद सहमा पाकिस्तान
Canara Bank Q4 Results: पीएसयू बैंक का मुनाफा 33% से बढ़ा, Dividend की भी घोषणा; शेयर ₹95 से नीचे
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा