सिडनी, 25 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भले ही टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन भारतीय फैंस सिडनी में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. फैंस को इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से खासा उम्मीदें हैं.
स्टेडियम के बाहर मौजूद एक फैन ने से कहा, “तमाम फैंस को लगता है कि ये विराट कोहली का सिडनी में आखिरी मैच हो सकता है. ऐसे में हम कोहली के बल्ले से शतक चाहते हैं. हालांकि, हम नहीं चाहते कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 से पहले रिटारमेंट लें. हमें उम्मीद है कि India इस मुकाबले को जीतेगा.”
एक अन्य फैन ने कहा, “पिछले दो मुकाबले विराट कोहली के लिए निराशाजनक रहे, लेकिन हम चाहते हैं कि कोहली इस मैच में वापसी करें. रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के साथ हमारा भरोसा जीता है. India जरूर इस मैच में वापसी करेगा.”
एक महिला फैन ने कहा, “शायद ये विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच हो सकता है. विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं. भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में India ने विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. हम चाहते हैं कि कोहली-रोहित भविष्य में बिग बैश लीग (बीबीएल) खेलें.
भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. उनकी इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं. उनके अलावा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच का हिस्सा हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा और जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है.
–
आरएसजी
You may also like

जब सतीश शाह के फैन ने पार की बदतमीजी की हद, OT मैं मौत से लड़ रही थीं पत्नी और कर रहा था मसखरी, पड़ जाता थप्पड़

CTET 2026: Central Teacher Eligibility Test Date Announced

50 या 60 नहीं...सिर्फ 2 जिलों का है यह राज्य, खूबसूरत नजारों के लिए दौड़े चले आते हैं लोग

11 साल में डबल से भी ज्यादा... देश में मेडिकल कॉलेजों को लेकर जेपी नड्डा ने कह दी बड़ी बात

चीन ने 25 अक्टूबर को थाईवान की बहाली स्मृति दिवस निर्धारित किया




