कोलकाता, 8 नवंबर . पश्चिम बंगाल Government ने Saturday को महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को राज्य Police में उप-अधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में घोष के सम्मान में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में Chief Minister ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.
घोष को राज्य Government द्वारा बंग भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. Chief Minister ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की ओर से उन्हें एक सुनहरा बल्ला और एक सुनहरी गेंद भी भेंट की. सीएबी ने उन्हें 34 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया. इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि घोष ने महिला विश्व कप के फाइनल मैच में 34 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 34 लाख रुपये का चेक दिया गया था.
गांगुली ने कहा कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते समय ऋचा का काम सबसे मुश्किल था क्योंकि उन्हें कम गेंदें खेलने को मिलती थीं. हालांकि, उन्होंने कुशलता से खेला और अंतर पैदा किया.
Chief Minister और गांगुली दोनों ने एक सुर में कहा कि एक दिन ऋचा कप्तान के रूप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी.
टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के अनुभव साझा करते हुए घोष ने कहा कि अभ्यास के दौरान मैं हमेशा एक लक्ष्य तय करती हूं. इससे मुझे मदद मिलती है. मुझे मुश्किल परिस्थितियों में खेलते हुए चुनौतियों को स्वीकार करना अच्छा लगता है. मुझे अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने में भूमिका निभाना अच्छा लगता है.
Chief Minister ने कहा कि वह एक दिन सौरव गांगुली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रमुख बनते देखना चाहेंगी.
Chief Minister ने आगे कहा कि वह इतने सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे. उन्होंने क्रिकेट प्रशासन को भी बखूबी संभाला है. उन्हें आईसीसी का प्रमुख होना चाहिए था? मुझे विश्वास है कि वह एक दिन उस पद पर होंगे. उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा.
–
पीएसके
You may also like

Delhi Airport Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर ताजा हालात क्या हैं? अधिकारियों ने दी अब गुड न्यूज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दीं शुभकामनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होने से पहले रविवार को पार्टियां लगाएंगी पूरी ताकत

न्याय कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं... पीएम मोदी की मौजूदगी में सीजेआई गवई ने क्यों कही ये बात

आचार्य चाणक्यˈ अनुसार हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब﹒




