Mumbai , 25 सितंबर . Bollywood Actress ईशा कोप्पिकर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर social media पर पोस्ट कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. Thursday को उन्होंने social media पर पोस्ट के जरिए मां की कृपा का बखान किया.
ईशा ने पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी है, जो उनकी शानदार शख्सियत को निखार रही है. उन्होंने कान में बड़े-बड़े झुमके, एक हाथ में ब्रेसलेट, दूसरे में स्टाइलिश घड़ी, उंगलियों में रिंग और पैरों में पारंपरिक मोजड़ी से लुक पूरा किया. वहीं, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को आगे से स्टाइल किया और पीछे खजूर चोटी बनाई, जो उन्हें और आकर्षक बना रहा है.
पहली तस्वीर में ईशा एक हैंडबैग लिए बैठकर शानदार पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह दीवार के सहारे अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ देख रही हैं, जो उनकी सादगी और आत्मविश्वास को दर्शाता है. बाकी तस्वीरों में भी उन्होंने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं.
ईशा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “आज का पीला रंग सूरज की तरह चमक रहा है. यह खुशी, समर्पण और देवी की कृपा को फैलाता है.”
ईशा का यह स्टाइलिश अंदाज और भक्ति भाव उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने उनकी तस्वीरों की जमकर तारीफ की.
ईशा का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था, उन्होंने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. इसके बाद वह Bollywood में आ गईं. Actress ने 2003 में रिलीज हुई 6 फिल्मों में नजर आईं. इन फिल्मों में ‘तुझे मेरी कसम’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी’ और ‘कयामत’ शामिल हैं. फिल्म ‘पिंजर’ को नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.
इसी तरह से 2004 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों में ‘रुद्राक्ष’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘इंतेकाम’ शामिल हैं. साल 2005 में ईशा कोप्पिकर फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ और ’36 चाइना टाउन’ का हिस्सा रहीं. 2006 में वह ‘डॉन’ में नजर आईं. साल 2007 में उन्होंने ‘इक विवाह ऐसा भी’ में अहम किरदार निभाया.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज