नई दिल्ली, 10 मई . दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 13 मई से शुरू हो रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) इस सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक मजबूत और स्पष्ट रुख अपनाने जा रही है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बताया कि ‘आप’ की ओर से ‘निंदा प्रस्ताव’ लाया जाएगा, जिसमें पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की जाएगी. इसके साथ ही ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों को उनके साहस और संकल्प के लिए सम्मानित किया जाएगा.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की है. दिल्ली विधानसभा और आम आदमी पार्टी इस लड़ाई का पूर्ण समर्थन करती है. हम सिर्फ सेना का नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के परिवारों का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी कुर्बानी और समर्पण से यह देश सुरक्षित है.”
उन्होंने आगामी सत्र के एजेंडे की जानकारी देते हुए कहा, ”दिल्ली विधानसभा का सत्र 13 मई को होने जा रहा है. इस सत्र में आम आदमी पार्टी दो अहम प्रस्ताव लाने जा रही है.”
आतिशी ने आतंकवाद के खिलाफ पार्टी की सख्त नीति को रेखांकित करते हुए कहा, ”एक निंदा प्रस्ताव होगा, जिसमें हम पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करेंगे. निहत्थे नागरिकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध है और हम चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा इसकी कड़ी भर्त्सना करे.”
उन्होंने बताया कि दूसरा प्रस्ताव एक धन्यवाद प्रस्ताव होगा, ”जिसमें हम भारतीय सेना और सभी सशस्त्र बलों को सम्मानित करेंगे”. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की है और दिल्ली विधानसभा दिल्लीवासियों और पूरे देश के साथ मिलकर पूरी मजबूती से सेना के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा, ”हम केवल सेना को ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके बलिदान और समर्पण से देश सुरक्षित है. इस धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से हम उनकी निःस्वार्थ सेवा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
Avengers: Doomsday की शूटिंग शुरू, Doctor Doom की भूमिका पर चर्चा
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा