मुंबई, 18 मई . अभिनेत्री राशि खन्ना का शेड्यूल काफी व्यस्त चल रहा है, जिस वजह से उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी आंखें लाल हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उनकी नींद पूरी नहीं हुई, जिस वजह से उनका यह हाल है. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई कि उनकी नींद पूरी क्यों नहीं हो पा रही है.
शूटिंग शेड्यूल की वजह से नींद पूरी न होने की व्यथा सुनाने के लिए राशि ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. उन्होंने अपनी नो-मेकअप लुक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लाल आंखें, क्योंकि नींद उन लोगों के लिए है, जो सूर्योदय से पहले स्टंट नहीं करते हैं.”
इससे पहले अभिनेत्री ने लजीज व्यंजनों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी.
अपने पोस्ट में राशि ने प्रशंसकों को सेट पर अपने खाने के रोमांच की झलक दिखाई, जिसमें वह दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेती कैमरे में कैद हुई थीं.
राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक जाना-माना नाम है. उन्होंने 2013 में बॉलीवुड में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने रूबी का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अगले साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘उहालु गुसागुसालदे’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया और 2018 में फिल्म ‘ईमैक्का नोडिगल’ से तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की.
एक्टिंग के साथ-साथ राशि बेहतरीन गायिका भी हैं. वह तेलुगू भाषा में प्लेबैक सिंगिंग करती हैं.
राशि की पिछली रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थी, जिसमें उन्होंने दमदार पत्रकार की भूमिका निभाई थी. विवादों में रहने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रही और अपने विषय वस्तु की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई थी. फिल्म में राशि के साथ रिद्धि डोगरा और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो राशि खन्ना के पास इस साल कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, हालांकि अभी तक उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वह हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में नजर आई थीं.
–
एमटी/एकेजे
You may also like
Big announcement from RBI ! जल्द आ रहा ₹20 का नया नोट, जानें क्या होगा खास और कैसे पहचानें असली?
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्में फिर से सिनेमाघरों में: धड़कन ने जीते वोट
दैनिक राशिफल : 20 मई को नक्षत्र योग बनने से इन 3 राशियो को मिलेगी राहत
रतन टाटा की संपत्ती से मोहिनी मोहन दत्ता को मिलेंगे ₹588 करोड़, जानें और कौन है हकदार...
बरवाड़ा किले के गुप्त मार्ग और रहस्यमयी रात की आवाजें, वायरल डॉक्यूमेंट्री मेंदेखे इस खौफनाक किलों की अनकही कहानियां