Lucknow, 3 नवंबर . बिहार के मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज देखने को मिल रहा है और वे 20 साल पहले की बात कर रहे हैं. आज खुलेआम हत्या हो रही है और Government अपना काम नहीं देख रही है.
सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “आज बिहार में जंगलराज देखने को मिल रहा है. जिस पर हत्या का आरोप है, Government उसे वीआईपी व्यवस्था दे रही है और ये लोग 2005 के पहले वाली Government पर आरोप लगा रहे हैं. अगर वे वीआईपी व्यवस्था न देते तो उसे मोकामा की जेल में होना चाहिए था. यह सब Government इसलिए कर रही है क्योंकि वह सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी हैं.”
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ‘जय श्री राम का नारा अब अराजकता फैलाने का लाइसेंस बन गया है’ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग अब राजनीति में फंक्शनल नहीं रह गए हैं. अपने आपको मीडिया पर लाने के लिए, अखबारबाजी करने के लिए ऐसे विवादित बयान दिया करते हैं.”
उन्होंने कहा कि ऐसे विवादित बयानों की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों पर टीका-टिप्पणी करके उन्हें व्यवस्था का अंग नहीं बनाया जाना चाहिए, जो लोग समाज को विभाजित करने का काम करते हैं.
अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिन एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जय श्रीराम और जय बजरंगबली जैसे धार्मिक नारे अब दंगा कराने और नफरत फैलाने का लाइसेंस बन चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा Government और उसके समर्थक इन नारों का इस्तेमाल धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कर रहे हैं.
सुरेंद्र राजपूत ने दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद के समर्थन में दिग्विजय सिंह के social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट पर कहा, “जिस तरीके से लगातार चार साल से उन्हें जमानत नहीं मिल रही है और उनका केस भी कहीं डिसाइड नहीं हो रहा, तो निश्चित तौर पर Government पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. Supreme court को चाहिए कि न्याय की व्यवस्था करें. अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और जो निरपराध हैं, उन्हें छोड़ा जाए.”
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी के दिए गए बयान “78 साल में गांधी परिवार ने केवल लूटने का ही काम किया है” पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सवाल किया कि क्या बिहार चुनाव की हार देखकर भारतीय जनता पार्टी के लोग परेशान हो गए हैं? उन्होंने कहा कि बिहार को एनडीए की Government ने लूटा है और आरोप गांधी परिवार पर लगाया जा रहा है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

खगड़िया का किंग मेकर होगा' कौन, निर्दलीय पलटेगें बाजी ? क्या कहता है जातीय समीकरण और जनता का मूड ?




