New Delhi, 18 अक्टूबर . इस बार दिल्ली की भाजपा Government विशेष इंतजाम से दीपावली के त्योहार को खास बनाने जा रही है. कर्तव्य पथ पर लाखों दीये इसी बात का प्रतीक होंगे.
से बातचीत में BJP MP बांसुरी स्वराज ने कहा कि पहले 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स में छूट दी गई, फिर GST में सुधार किए गए. इन कदमों से दीपावली की रौनक दोगुनी हो गई है. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन इसका पूरा श्रेय दिल्ली की जनता को जाता है, जिसने डबल इंजन वाली Government को चुना.
उन्होंने कहा कि यह देवतुल्य मतदाताओं की जीत है, जिन्होंने भाजपा की सनातनी Government को चुना, जिसके कारण दिल्ली में यह उजाला संभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी दीये स्वदेशी हैं, जो पीएम मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के संकल्प को सिद्ध करते हैं.
दिल्ली Government में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कर्तव्य पथ पर इस बार इतिहास रचा जाएगा. हमारी Government इस आयोजन के जरिए संदेश दे रही है कि हम हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं. सभी वर्ग अपने त्योहार खुशी से मना सकें, इसके लिए हमने पूरी तैयारी की है. उन्होंने पिछली Governmentों पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा के कारण लोग अपने त्योहार नहीं मना पाते थे, लेकिन अब कोर्ट और Government सनातन धर्म के साथ खड़े होकर सकारात्मक बदलाव ला रही है.
भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने दिल्लीवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे समय बाद दिल्ली में दीपावली का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दे रहे हैं, और इस बार कर्तव्य पथ पर जलने वाले सभी दीये स्वदेशी हैं. यह स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देगा. उन्होंने ग्रीन पटाखों के उपयोग और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की अपील भी की.
–
डीकेएम/एससीएच
You may also like
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा