Mumbai , 14 सितंबर . गणेशोत्सव के दौरान Mumbai ट्रैफिक पुलिस को दी गई धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार साइबर क्राइम पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने Mumbai में 400 किलो आरडीएक्स छिपाने और एक करोड़ से अधिक लोगों की जान खतरे में डालने की धमकी दी थी.
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी का नाम अश्विन सुप्रा है, जो एक आदतन साइबर ठग है.
गणेशोत्सव के दौरान उसने दावा किया था कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में 34 वाहनों में विस्फोटक रखे गए हैं. इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था.
बिहार पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अश्विन पहले भी कई साइबर अपराधों में शामिल रहा है. वहीं, Patna में उसके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इससे पहले, उसने बिहार के एक व्यापारी को फोन पर धमकी दी थी और नकली नाम से साइबर धोखाधड़ी की थी. Mumbai धमकी मामले के बाद जब उसकी भूमिका पर खुफिया इनपुट मिले तो बिहार पुलिस की टीम Mumbai पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास से सात सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इससे पहले, इसी मामले में नोएडा पुलिस ने एक आरोपी अश्विनी को हिरासत में लेकर Mumbai पुलिस के हवाले कर दिया था.
Mumbai पुलिस को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 34 गाड़ियों में बम लगाए जाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा यह मैसेज Mumbai ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से पूरा Mumbai शहर हिल जाएगा.
धमकी भरे मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर क्रेटा गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने परिवार को सुरक्षित निकाला
बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, मां` ललकारती हुई अकेले भीड़ गई, जाने फिर क्या हुआ, वीडियो देखें
Government Recruitment: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की इस भर्ती के लिए दसवीं पास भी कर सकता है आवेदन
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा` दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
Diwali 2025: दीपावली कब है - 20 या 21 अक्टूबर? जानें तिथि, पूजा विधि, महत्व और बहुत कुछ