New Delhi, 20 सितंबर . India के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने Saturday को अपने 700 से ज़्यादा उत्पादों की संशोधित मूल्य सूची की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगी. यह कदम नए लागू होने वाले GST दरों के अनुरूप किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को टैक्स कटौती का पूरा लाभ मिल सके.
अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले जीसीएमएमएफ (Gujarat को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन) ने यह स्पष्ट किया कि घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित लगभग 700 उत्पादों की कीमतों में कमी की गई है.
संशोधन के अनुसार, मक्खन (100 ग्राम) का एमआरपी 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है. घी की कीमत में 40 रुपये की कमी की गई है और यह 610 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अमूल प्रोसेस्ड चीज़ ब्लॉक (1 किलो) का अधिकतम खुदरा मूल्य 30 रुपये घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है. फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) की कीमत अब 95 रुपये होगी, जो पहले 99 रुपये थी. इसके अलावा यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी, आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-आधारित पेय जैसे उत्पादों की कीमतों में भी कटौती की गई है.
जीसीएमएमएफ ने बताया कि इस मूल्य संशोधन से उपभोक्ताओं को GST कटौती का पूरा लाभ मिलेगा. अमूल का मानना है कि कीमतों में कमी आने से डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की. India में प्रति व्यक्ति डेयरी उत्पादों की खपत अभी भी कम है, इसलिए इस कदम से विकास और विस्तार के बड़े अवसर पैदा होंगे.
36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली जीसीएमएमएफ ने यह भी कहा कि कीमतों में कमी से उसके डेयरी उत्पादों की मांग में वृद्धि होगी, जिससे कारोबार को भी फायदा होगा.
उल्लेखनीय है कि अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की थी. ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए यह कदम राहत देने वाला साबित होगा, क्योंकि अब वे अपनी रोजमर्रा की डेयरी खरीदारी में कम खर्च करेंगे.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में आग, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा
India Slams Pakistan In UNSC: 'पाकिस्तान व्यवस्थित नरसंहार और महिलाओं से गैंगरेप कराता है', संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने लगाई फटकार
गवर्नमेंट शटडाउन जारी रहने के बीच ट्रंप डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत के लिए तैयार
Petrol Diesel Price: 7 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव, जान ले बड़े शहरों की कीमत
दिल्ली पुलिस ने CJI गवई पर हमले के आरोपी को किया रिहा