Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस चुनाव में राजद-कांग्रेस नीत महागठबंधन सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित करने के बाद अब अपना घोषणा पत्र भी जारी करने वाला है.
इस बीच social media पर घोषणा पत्र की कॉपी (प्रति) सामने आई है. अगर इस कॉपी को सही माना जाए तो घोषणा पत्र के मुख्य पन्ने पर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे की तस्वीर लगाई गई है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के साथ अन्य लोगों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है.
घोषणा पत्र को ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है, जिसमें सबसे बड़ी तस्वीर तेजस्वी यादव की है. मुख्य पृष्ठ पर Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी तस्वीर है. मुख्य पृष्ठ पर ‘चलो बिहार बिहार बदलें’ का नारा देते हुए ‘सम्पूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन तेजस्वी प्रतिज्ञा तेजस्वी प्रण’ लिखा हुआ है.
बता दें कि इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के अलावा वामपंथी दल शामिल हैं. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को Chief Minister और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपChief Minister चेहरा घोषित किया है. इसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए से सवाल पूछ रहे हैं.
इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

19 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन ब्रैंड, एसर फोन से सीधा कनेक्शन

Nagpur Farmers Protest: बच्चू कडू को झटका! लाखों की भीड़ को करना होगा तितर-बितर, हाईकोर्ट का अहम आदेश, शाम 6 बजे तक खाली करें रेलवे ट्रैक

Ikkis Trailer: अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा को देख रोंगटे हुए खड़े, ट्रेलर देख लोग बोले- तहलका मचा दिया भाई

दिल्ली में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन पर 30 अक्टूबर को होगा तीसरा सम्मेलन, डिजिटल विधानमंडलों को मिलेगा बढ़ावा

'विरोध को दबाने..प्रतिशोध..': सोनम वांगचुक की पत्नी ने दी संशोधित अर्जी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब




