Patna, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के आरक्षण पर दिए बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. चौधरी ने कहा कि चारा घोटाला करने वाले परिवार के लोग आरक्षण पर बोलते हुए अच्छे नहीं लगते हैं.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. हम लोगों का आशीर्वाद मांग रहे हैं और उनसे एक बार फिर एनडीए Government बनाने और बिहार में विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आग्रह कर रहे हैं. बिहार में एनडीए की Government की विकास कर सकती है और यह विश्वास हमारी जनता को भी है.
उन्होंने कहा कि भरोसा है कि जनता एक बार फिर एनडीए Government को चुनने के लिए घरों से निकलकर वोट करेगी.
महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जीवनभर चोरी की, 55 साल देश और बिहार को लूटने का काम किया. जिन्होंने बिहार में चारा घोटाला से लेकर अलकतरा घोटाला किया. उनके मुंह से बदलाव की बात शोभा नहीं देती है.
तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आरक्षण की बात वो कर रहे हैं, जिनके परिवार ने सिर्फ घोटाला किया, इसके अलावा कुछ नहीं किया. तेजस्वी यादव जो आरक्षण पर बयान दे रहे हैं, उन्हें पहले अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि बिहार में आरक्षण किसे दिया.
आरक्षण के प्रति भाजपा का समर्थन करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में जब भी आरक्षण की बात हुई, आरक्षण लाया गया तो भाजपा ने हमेशा समर्थन किया. विपक्ष के लोग आरक्षण की सिर्फ बातें करते हैं, उस पर कभी अमल नहीं करते.
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे तो कभी आरक्षण के पक्ष में नहीं रहे. अगर होते तो आरक्षण का बिल नहीं फाड़ते. महिला आरक्षण अगर 30 साल से नहीं मिला है तो उसके दोषी लालू प्रसाद यादव हैं.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

चलती कार से बाहर झांकते लड़की ने उतारे कपड़े, बीच रोड उड गये होश

बौद्ध धर्मगुरु भदंत ज्ञानेश्वर को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

कानपुर सीएसए छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाेजित

क्या है फिलिबस्टर और ओबामा केयर फंडिंग, जिसे लेकर रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स में छिड़ी जंग




