नई दिल्ली, 17 मई . देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को आई तेज आंधी ने कई इलाकों में नुकसान पहुंचाया, जिसमें न्यू अशोक नगर स्थित नमो भारत स्टेशन भी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम तेज और अचानक आई आंधी के चलते न्यू अशोक नगर स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद एहतियातन स्टेशन पर सभी ट्रेनों का परिचालन तुरंत रोक दिया गया.
नमो भारत परियोजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सावधानी के तौर पर न्यू अशोक नगर स्टेशन पर परिचालन तत्काल रोक दिया गया है.”
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. घटनास्थल पर तुरंत संबंधित अधिकारी पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मौके पर मरम्मत कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है और एक विस्तृत जांच भी की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
बयान में आगे कहा गया है कि “जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए आवश्यक सुधार कार्य आरंभ कर दिए गए हैं.” फिलहाल, न्यू अशोक नगर स्टेशन पर सभी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. यात्रियों को वैकल्पिक स्टेशनों से अपनी यात्रा जारी रखने की सलाह दी गई है.
अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा और एक बार फिर न्यू अशोक नगर से नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर