Patna, 10 अक्टूबर . बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई दुखद नाव दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य के लापता होने की आशंका के एक दिन बाद प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार ने Friday को शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया.
उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को शीघ्र राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने और लापता लोगों के लिए बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया.
यह दुखद घटना Thursday सुबह नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव के पास सोन नदी में हुई.
सीएम नीतीश कुमार ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “औरंगाबाद जिले के बड़ेम घाट पर सोन नदी में हुए नाव हादसे से मर्माहत हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. उन्हें दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
जानकारी के अनुसार, अपने खेतों की ओर लौट रहे ग्रामीणों को ले जा रही एक नाव बीच धारा में पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने और नदी की तेज धारा के कारण संतुलन खो बैठी. कुछ ही सेकंड में, नाव पलट गई और सभी लोग पानी में गिर गए. हालांकि, कई यात्री तैरकर सुरक्षित बच गए, लेकिन कम से कम छह लोग डूब गए और उनमें से पांच अभी भी लापता हैं.
मृतकों में 21 वर्षीय तमन्ना परवीन भी शामिल थी, जो बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की बेटी थी. स्थानीय गोताखोर और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया, जो Thursday रात तक जारी रहा. Police और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान में समन्वय स्थापित किया.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्रामीण दियारा क्षेत्र में खेती करने या अपने पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करने के लिए रोजाना सोन नदी पार करते हैं. ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन इस बार नुकसान असहनीय है.
जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि लापता ग्रामीणों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है. अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया