बीजिंग, 16 मई . चीन में विकलांग आदर्श व्यक्तियों और विकलांगों की सहायता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कार वितरित करने का सातवां राष्ट्रीय समारोह 16 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी जिनपिंग ने इस दौरान आदेश दिया.
विकलांग व्यक्तियों के लिए 35वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शी जिनपिंग ने सीपीसी की केंद्रीय समिति की ओर से आत्मनिर्भर विकलांग आदर्श व्यक्तियों और विकलांगों से जुड़े कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समूहों और व्यक्तियों को बधाई दी. इसके साथ उन्होंने व्यापक विकलांग व्यक्तियों और उनके परिजनों तथा विकलांग श्रमिकों को संवेदना पहुंचाई.
शी जिनपिंग ने कहा कि विकलांग व्यक्ति चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे कठिनाइयों से ग्रस्त विशेष समूह हैं, जिन्हें अतिरिक्त देखभाल और ध्यान की आवश्यकता होती है. नई यात्रा पर नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा पर कायम रहते हुए विकलांग व्यक्तियों के लिए सामाजिक कल्याण व्यवस्था और देखभाल सेवा प्रणाली में सुधार किया किए जाने की जरूरत है, ताकि विकलांग व्यक्तियों के समान अधिकारों की रक्षा करने के साथ विकलांग कार्य का व्यापक विकास बढ़ सके.
शी जिनपिंग ने विभिन्न स्तरीय पार्टी समितियों और सरकारों से विकलांग कार्य पर बड़ा ध्यान देने का आग्रह किया ताकि पूरे समाज में विकलांगों को समझने, उनका सम्मान करने, उनकी देखभाल करने और उनकी सहायता करने का अच्छा माहौल और वातावरण तैयार हो सके. आशा है कि व्यापक विकलांग लोग आत्मनिर्भर आदर्श व्यक्तियों से आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करेंगे, साहस के साथ कठिनाइयों तथा चुनौतियों को दूर करेंगे और अपने सपनों का पीछा करेंगे.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
You may also like
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड, एसडीओ ने की सतर्क रहने की अपील