Next Story
Newszop

ऑल पार्टी डेलिगेशन जैसे देशभक्ति के मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है : हर्ष मल्होत्रा

Send Push

नई दिल्ली, 23 मई . केंद्र सरकार के ‘पोषण अभियान’ के तहत शुक्रवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के बीच पोषण किट वितरित की.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक की चिंता की है, खास तौर पर उन बहनों और बच्चों की जो कुपोषण से जूझ रहे हैं.

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के पोषण अभियान के अंतर्गत आज हम यहां पर उन बहनों और छोटे बच्चों को पोषण किट बांट रहे हैं, जिन्हें इसकी आवश्यकता है.”

इसके साथ ही हर्ष मल्होत्रा ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी डेलिगेशन जैसे देशभक्ति के मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ बहुत ही सफल और संवेदनशील तरीके से कार्रवाई की गई, जिसमें न तो पाकिस्तान की सेना और न ही आम जनता को निशाना बनाया गया.

उन्होंने कहा, ”मेरी समझ में नहीं आता कि जब भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई एक्शन होता है, राहुल गांधी का खून क्यों खौलने लगता है?” उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए.

बता दें कि पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने सवाल उठाए हैं, जिन पर सत्ताधारी दल के नेता पलटवार करते हुए उन्हें घेर रहे हैं. भाजपा के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सर्वदलीय बैठक में सरकार के साथ नजर आती है, लेकिन बैठक के बाहर सेना पर सवाल उठाती है. यह उनकी दोहरी नीति है.

भाजपा का कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और कांग्रेस भी उसकी भाषा बोल रही है.

डीएससी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now