गयाजी, 22 अक्टूबर . बिहार के बोधगया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सर्वजीत कुमार ने नीतीश Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति सेवा भाव पर आधारित है और वे अपने काम के आधार पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं.
सर्वजीत कुमार ने तेजस्वी यादव के विजन की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के इस 32 वर्षीय नेता की नीतियां इतनी प्रभावी हैं कि नीतीश Government उनकी नकल कर रही है. जो अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें अच्छा फल मिलता है. मैं हमेशा सेवा भाव से काम करता हूं और अपने काम के आधार पर वोट मांगता हूं. तेजस्वी यादव का विजन साफ है. उन्होंने बिजली मुफ्त देने की बात कही, तो नीतीश कुमार ने 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा कर दी. तेजस्वी यादव ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत 2,500 रुपए देने की बात कही, तो Government ने भी ऐसी योजना शुरू कर दी.
उन्होंने नीतीश Government पर तेजस्वी यादव के विचारों को चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने बिहार में पलायन की समस्या पर भी ध्यान खींचा. सर्वजीत कुमार ने कहा, “हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी Government बनी, तो हम हर साल चौराहों पर सैलून खोलने के लिए 5 लाख रुपए देंगे, ताकि लोग कोलकाता, दिल्ली, Mumbai न जाएं.”
उन्होंने बोधगया में शिक्षा के क्षेत्र में काम का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों से सेंट्रल स्कूल और कॉलेज बनवाया गया. उन्होंने नीतीश Government पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे शिक्षित हों, क्योंकि इससे उनका ‘झूठा प्रचार’ उजागर हो जाएगा. सर्वजीत कुमार ने नीतीश कुमार और भाजपा पर बोधगया के विकास को रोकने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने 8 साल से बोधगया में नक्शा बंद करवा रखा है, जिससे कोई मकान, अस्पताल या होटल नहीं बन सका. बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है, जहां कई देशों के मंदिर हैं, लेकिन Chief Minister को इसकी जानकारी तक नहीं है. नीतीश Government बोधगया का सारा विकास नालंदा और राजगीर में शिफ्ट करना चाहती है.”
उन्होंने अपने पिता की हत्या का मुद्दा भी उठाया, जिसमें अभी तक न्याय नहीं मिला. सर्वजीत ने कहा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने खुद स्वीकार किया कि वे मुझे न्याय नहीं दे पाए. दलितों के लिए उनके दिल में कोई प्यार नहीं है.”
उन्होंने कहा, “चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार को किस आधार पर उतारा? क्या उन्होंने पासवान समुदाय को चौकीदारी या टोला सेवक जैसे पदों पर प्राथमिकता दी? महादलित मिशन के तहत अरबों रुपए का काम हुआ, लेकिन पासवान गांवों को वंचित रखा गया.”
सर्वजीत कुमार ने राजद नेता उदय नारायण चौधरी के सवाल पर कहा, “पार्टी में व्यक्तिगत संबंधों से कोई लेना-देना नहीं है. हम पार्टी के सिपाही हैं.”
Jharkhand मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को महागठबंधन में सीट न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला नेतृत्व का है और वे इसका जवाब देंगे. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे हमारे काम और तेजस्वी यादव के विजन के आधार पर वोट दें, ताकि बोधगया और बिहार का विकास हो सके.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बाबा केदार की डोली उखीमठ के लिए रवाना
Skin Care Tips- बेदाग औऱ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल टोनर, जानिए इनके बारे में
Airtel Recharge Plan- Airtel मात्र 195 रूपए में दे रहा हैं ये सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
वसीयत विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!
Health Tips- वजन कम करने के लिए लोग करते हैं ये गलतियां, कहीं आप तो नहीं उनमें से