गिरिडीह, 19 अक्टूबर . Jharkhand के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के जगन्नाथडीह मिर्जागंज सब्जी मंडी में Sunday को दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों ओर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इस बवाल में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब्जी मंडी में वाहनों की आवाजाही के दौरान जाम को लेकर दो समूहों के बीच कहासुनी हुई थी. बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. कुछ ही मिनटों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उपद्रवी मंडी में रखी फल-सब्जियां सड़कों पर बिखेरने लगे. दोनों ओर से रोड़े-पत्थर भी चलने लगे. इससे बाजार में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
अफरा-तफरी के माहौल में आसपास की दुकानें बंद हो गईं और क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी Police बल के साथ मौके पर पहुंचे. Police ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को काबू में किया. एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त Police बल की तैनाती की गई है.
घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने मारपीट, धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए हैं. Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जमुआ थाना प्रभारी ने कहा कि हिंसा के कारणों की तहकीकात की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मिर्जागंज सब्जी मंडी में आए दिन जाम और अव्यवस्था की समस्या रहती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
असम राइफल्स ने एनएससीएन-के द्वारा अपहृत दो मजदूरों को सुरक्षित बचाया
इंटरनेशनल छोड़कर पहले यहां खेलो... विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास बचने का एक ही रास्ता बचा, अब करना होगा धोनी वाला काम
देवर को सहेली संग कमरे में भेजा, वहां लगा था कैमरा. भाभी ने रची हनीट्रैप की साजिश, वीडियो बनाकर मांगे 10 लाख रुपये
दोनों डिप्टी सीएम का अयोध्या दौरा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी
अगप कार्यालय में संगीत सम्राट जुबीन गर्ग को दी गयी श्रद्धांजलि