बीजिंग, 21 सितंबर . टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 सितंबर को, चीनी खिलाड़ी वांग चाओचाओ ने पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में रजत पदक जीता. चीनी पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम फाइनल में तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
उसी सुबह पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में, 26 वर्षीय वांग चाओचाओ ने 1 घंटा 18 मिनट 43 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता. ब्राजीली खिलाड़ी कैओ बोनफिम ने सिर्फ 8 सेकंड की बढ़त से स्वर्ण पदक हासिल किया. स्पेन के खिलाड़ी पोल म्कग्राथ तीसरे स्थान पर रहे.
चीनी पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम ने भी आत्मविश्वास हासिल किया. उस शाम हुए प्रारंभिक मुकाबलों में, ल्यांग पाओथांग, चांग छिनींग, ल्यो खैई और कुओ लोंग्यु गठित चीनी टीम 3:00.77 के समय के साथ अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर रही, जिसने मई में क्वांगचो विश्व ट्रैक एंड फील्ड रिले प्रतियोगिता में बनाए गए 3:01.87 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
'मुझे उसे ये उम्मीद नहीं थी..' Karun Nair को महज एक सीरीज खिलाकर क्यों किया बाहर, अजित आगरकर ने दिया जवाब
Sonam Wangchuk: लेह में हिंसा भड़काने के आरोपी सोनम वांगचुक के संस्थान के खिलाफ सीबीआई जांच, एफसीआरए के कथित उल्लंघन का मामला
इस इलेक्ट्रिक बाइक का दुनिया में नहीं है कोई मुकाबला! लोगों में बढ़ा क्रेज, 24 घंटे में हुई 3000 बुकिंग
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी` में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
'मेरे पति को अपनी वाली भाषा में समझाना', डॉक्टर के चैंबर में घुसे पत्नी के दोस्त… पहले पीटा फिर दी धमकी