मोगा, 16 सितंबर . पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मोगा Police ने बड़ी सफलता हासिल की. मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को 275 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह रंधावा ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम Monday को गश्त पर थी, तभी एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नशा लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर Police ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान वाहन से 275 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. Police ने मौके पर ही हेरोइन और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में हुई. दोनों आरोपी मोगा के रहने वाले हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. Police ने इस संबंध में थाना सिटी मोगा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डीएसपी रंधावा ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों को Tuesday को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें Police रिमांड पर भेजा गया है. Police अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों को नशे की यह खेप कहां से मिली और इसका नेटवर्क किन-किन इलाकों तक फैला है.
इससे पहले, फरीदकोट जिले की सदर थाना Police ने 9 सितंबर को 12.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई दो हफ्ते से अधिक समय तक चले सुनियोजित अभियान का हिस्सा थी. हेरोइन झारीवाला गांव से बरामद की गई, जो संभवतः Pakistan से ड्रोन या गुप्त तरीकों से लाई गई थी. तस्करों के मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किए गए.
पंजाब Police की ओर से की जा रही ये कार्रवाईयां पंजाब को नशा मुक्त बनाने के Chief Minister भगवंत मान के ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान का हिस्सा है. मार्च 2025 से अब तक इस अभियान में 17,957 मामले दर्ज किए गए, 27,796 तस्कर गिरफ्तार हुए और 1,129 किलोग्राम हेरोइन सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए.
–
पीएसके
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट