Lucknow, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से Saturday को सरस्वती बालिका विद्यालय, सूर्यकुंड गोरखपुर की 12 मेधावी छात्राओं ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं को परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि समाज में सशक्त पहचान शिक्षा और कौशल विकास से ही बनती है.
इस दौरान छात्राओं ने बालिकाओं की उन्नति, कौशल विकास, नारी वंदन अधिनियम, राजनीति में युवाओं की भागीदारी, उच्च शिक्षा की बढ़ती फीस और सामाजिक कुरीतियों पर प्रश्न पूछे.
राज्यपाल ने हर प्रश्न का सहज उत्तर देते हुए कहा कि बेटियों और माताओं को सम्मान मिलेगा तो ही असली महिला सशक्तीकरण संभव होगा.
उन्होंने छात्राओं से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने सरकार की छात्रवृत्ति, कम शुल्क पर शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और स्टार्टअप योजनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं का उदाहरण देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि Prime Minister के विकसित भारत लक्ष्य को पूरा करना युवाओं की जिम्मेदारी है. अगर सभी मिलकर आगे बढ़ें तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा.
मुलाकात के दौरान छात्राओं ने राज्यपाल को स्वयं निर्मित स्केच और भजन प्रस्तुति दी. राज्यपाल ने भी छात्राओं को राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट कीं.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
Apprentice Vacancy 2025: इंडियन ऑयल में ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन के लिए मौका, अप्रेंटिस की निकली नई भर्ती
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह`
BSNL Double Dhamaka: पुराने दाम में डबल फायदा, Jio और Airtel आस-पास भी नहीं