Mumbai , 18 अक्टूबर . जैसे-जैसे छठ का पावन पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी संगीत की दुनिया में छठ के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी क्रम में Saturday को नया गीत ‘नइहर के छठिया’ रिलीज हुआ है.
सूर्यदेव की आराधना से जुड़े इस महान उत्सव की तैयारी में लाखों श्रोता डूबे हैं, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है. स्पीड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर नया भक्ति गीत ‘नइहर के छठिया’ रिलीज किया गया है.
यह गीत न केवल छठ पूजा के गहन महत्व को उकेरता है, बल्कि पारिवारिक बंधनों की मिठास को भी रेशमी धागों से बुनता है.
इस भक्ति गीत को गायिका ब्यूटी पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. बोल अखिलेश कश्यप और अनिल भारती ने दिए हैं. अनुराग राजा ने संगीत दिया है. वहीं, कंपोजर आदर्श सिंह ने गीत के हर स्वर को छठ के पर्व-भाव से जोड़ा है.
यूट्यूब चैनल ‘स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ के बैनर तले रिलीज गीत को काफी पसंद किया जा रहा है और लाखों व्यूज बटोर चुका है.
गीत की कहानी ही इसका सबसे बड़ा आकर्षण है. इसमें एक पत्नी अपने पति को छठ पूजा के महत्व के बारे में बताती है. ‘नइहर के छठिया’ शीर्षक से ही साफ झलकता है कि यह गीत महिला के ननिहाल से जुड़े भावों को छठ की भक्ति से पिरोता है. पत्नी कहती है कि छठी मैया की कृपा से जीवन के हर संकट का हल निकल आता है, चाहे वह पारिवारिक कलह हो या सुख-समृद्धि की कामना.
नदी किनारे अर्घ्य अर्पित करती महिलाएं और ठंडी सुबह की ओस में डूबे डोरी, गीत में दिखाए गए ये सीन दिल छू लेते हैं.
प्रशंसकों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, “यह गीत छठ की याद दिला गया, जैसे नइहर की मिट्टी की सोंधी खुशबू.”
–
एनएस/वीसी
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच नासुम अहमद की बांग्लादेशी टीम में एंट्री
अंडर-17 महिला विश्व कप : चीन ने पहले मैच में नॉर्वे को हराया
चीन के रॉकेट ने पाकिस्तान के रिमोट सेंसिंग उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया