नई दिल्ली, 18 मई . भाजपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में दिल्ली के रोहिणी और जनकपुरी इलाकों में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में जनकपुरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस यात्रा में शिरकत की. उन्होंने कहा कि देश की फौज ने बड़ी ही सफाई के साथ पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया. भारत ने चार दिन में दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी. यह आत्मनिर्भर भारत का ही परिणाम है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति को भी उत्साह के साथ मनाने का दिन है.
वहीं, रोहिणी सेक्टर-1 से राजीव गांधी कैंसर अस्पताल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री रविंद्र इंद्राज, उपमहापौर जय भगवान यादव, सांसद योगेंद्र चंदोलिया मौजूद रहे. इस दौरान देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी. लोग हाथ में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” बोल रहे थे और भारतीय सेना के शौर्य के गीत गा रहे थे. इस यात्रा में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया. रोहिणी सेक्टर-1 से राजीव गांधी कैंसर अस्पताल तक यात्रा में शामिल लोगों ने उत्साह का माहौल देखते बन रहा था.
गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा का आयोजन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रहा है. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार के अनेक जिलों में यह यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें आम लोग, युवा, सामाजिक संगठनों के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके बाद उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की बहादुरी, साहस और पराक्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं.
—
एएसएच/एकेजे
You may also like
हिमाचल से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना में 26 श्रद्धालु घायल
हिंदी भाषियों के खिलाफ बढ़ती नफरत: एनसीआईबी ने मांगी मदद
बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के टुकड़े: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
बिहार में खौफनाक हत्या: शव के अंग काटकर ले गए अपराधी
आज का राशिफल 19 मई 2025 : वसुमति योग से वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा लाभ, आज जमकर कमाएंगे मुनाफा