हमीरपुर, 16 सितंबर . हमीरपुर के जिला कारागार में एक गंभीर घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
जेलर चांडिला, डिप्टी जेलर संगेश, राइटर विनय सिंह, Police सिपाही अनिल यादव और जेल के तीन लंबरदारों पर बंदी अनिल तिवारी की हत्या का आरोप लगा है.
यह मामला सदर कोतवाली में मृतक की पत्नी पूजा द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है. आरोप है कि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने अनिल तिवारी की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसने जेल में अवैध वसूली के दौरान 200 रुपये देने से मना कर दिया था. इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अनिल तिवारी की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोपियों को सजा दिलाने की लगातार मांग की थी. इस मामले को शांत करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की. सर्किट हाउस में जिला अधिकारी, Police अधीक्षक और भाजपा जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बंदी के शव के अंतिम संस्कार के लिए सहमति बनी.
इसके साथ ही प्रशासन ने मृतक के परिवार को राहत देने के लिए कदम उठाए. अनिल के दो परिजनों को नगर पालिका सदर में 20-20 हजार रुपये की नौकरी दी गई है, और विधवा पूजा द्विवेदी को पेंशन भी प्रदान की जाएगी.
Police ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जेल में अवैध वसूली और बंदियों के शोषण की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि हत्या तक पहुंच गया. परिजनों का कहना है कि वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे. जिला प्रशासन ने जांच तेज करने और जेल में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का भरोसा दिया है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
भारत के शहरों में 'पुर', 'आबाद' और 'गंज' क्यों जुड़ते हैं? इतिहास से जुड़ी दिलचस्प कहानी
नई-नवेली दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान
ब्रेस्टमिल्क बेचने का धंधा करती` है महिला, बॉडी बिल्डर्स पीकर हो जाते हैं तगड़े, लाखों की है कमाई
शादी में जेवरात को लेकर हुआ हंगामा, दूल्हा बना बंधक
शहीद असम राइफल्स के दो वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, मणिपुर सरकार ने घोषित किया अनुदान