गुवाहाटी, 8 अक्टूबर . प्रसिद्ध असमिया गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. उनके चचेरे भाई और असम Police सेवा (एपीएस) के अधिकारी संदीपन गर्ग को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग के बयान के बाद ज्यादा चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने संदीपन के साथ जुबीन के रिश्तों का जिक्र किया है.
संदीपन डिप्टी एसपी (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात हैं. अब उन्हें सात दिनों की Police हिरासत में भेज दिया गया है.
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने कहा, “मैंने भी आज सुबह social media पर देखा कि संदीपन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हो सकता है कि अधिकारियों को उनके बयान में कोई सुराग मिला हो. जांच जारी है, और मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती.”
उन्होंने कहा, “कानून जो भी अनुमति देगा, उसी प्रक्रिया से काम होगा. हम, परिवार के सदस्य, असम के बाकी लोगों और जुबीन गर्ग के सभी प्रशंसकों के साथ, धैर्यपूर्वक नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमें भारतीय कानून और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मुझे विश्वास है कि वे सही रास्ता अपनाएंगे और हमें जल्द ही कुछ जवाब देंगे.”
गरिमा ने सिंगापुर Police की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए थे, जिसमें जुबीन की मौत को डूबने का हादसा बताया गया था.
एसआईटी के प्रमुख और स्पेशल डीजीपी (सीआईडी) एमपी गुप्ता ने बताया कि संदीपन को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया गया. वे पिछले पांच दिनों से रोजाना पूछताछ के लिए हाजिर हो रहे थे. संदीपन जुबीन के साथ सिंगापुर यात्रा पर थे और 19 सितंबर को यॉट पार्टी के दौरान हुए हादसे के समय मौजूद थे. Police के अनुसार, जांच में उनके बयानों से कुछ असंगतियां मिलीं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई.
उन्होंने कहा, “आज हमने संदीपन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. जांच चल रही है, इसलिए ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मुंबई में मिलकर मजबूत करेंगे साझेदारी: इन्वेस्टमेंट, शिक्षा और Vision 2035 पर बड़ा कदम
छह महीने से कम उम्र के शिशुओं में नए प्रकार की डायबिटीज की खोज
अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
टी-सीरीज का नया भक्ति गीत 'राम जानकी' रिलीज, त्याग और प्रेम की भावना से किया सराबोर
ओम बिरला ने बारबाडोस में कॉमनवेल्थ सम्मेलन में तकनीक और लोकतंत्र पर कार्यशाला की अध्यक्षता की