Bhopal , 3 नवंबर . Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में आदिवासियों के साथ अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सागर में वर्षों से काबिज आदिवासियों की जमीन पर जेसीबी चला दी है.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा है कि सागर जिले के गोपालपुरा में वन विभाग ने उन आदिवासी परिवारों की फसल पर जेसीबी चला दी, जो पिछले 50 वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे रोते रहे, बुजुर्ग गिड़गिड़ाते रहे, मगर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. क्या भाजपा Government अब विकास की जगह विनाश को अपना चेहरा बना चुकी है?
नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आदिवासियों की जमीन पर बुलडोजर चलाने वाली यह Government दरअसल कॉर्पोरेटों के हितों की चैकीदार बन चुकी है. आदिवासियों को मिले वनाधिकार कानून की धज्जियां उड़ाकर जनता के हक पर जबरन कब्जा करने वाली यह सोच बताती है कि Government को जंगल चाहिए, लेकिन उनमें रहने वाले आदिवासी नहीं. यह मानसिकता न ‘विकास’ की है, न ‘विचार’ की, यह सत्ता के अहंकार की पराकाष्ठा है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने चेतावनी वाले अंदाज में कहा है कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनकी आवाज हर मंच पर उठाएंगे, ताकि सत्ता के गलियारों तक उनकी पीड़ा की गूंज पहुंचे. राज्य में कांग्रेस लगातार किसान, युवा, महिला, आदिवासी, और अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के मामले को उठा रही है.
ताजा मामला सागर जिले का है और कांग्रेस ने Government पर हमला बोला है. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष ने उज्जैन में किसानों की जमीन का मामला उठाया था और Government की नीतियों पर सवाल उठाए. आगामी समय में राज्य का विधानसभा सत्र भी होने वाला है. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को इस सत्र में उठाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इन दिनों पचमढ़ी में शिविर चल रहा है, जिसमें भी इन मसलों पर चर्चा संभावित है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

जुबीन गर्ग की हुई थी हत्या, असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा दावा, कहा- पहले दिन से ही...

सुपरमार्केटˈ से खरीदा हेयर डाई और अगले ही दिन अस्पताल पहुंची लड़की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे﹒

4 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : संतान से शुभ समाचार मिल सकता है, जीवन सुखद रहेगा,

रोज़ˈ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

शशि थरूर ने 'वंशवादी राजनीति' को लेकर किया टारगेट तो टूट पड़े कांग्रेस नेता, उदित राज से लेकर प्रमोद तिवारी तक ने किया पलटवार




