Mumbai , 12 नवंबर . Bollywood के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर Actress शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म की पुरानी यादों को फिर से ताजा किया.
Actress ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का सीन शेयर कर फिल्म को एक यादगार सफर बताया. Actress ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा, “फिल्म बाजीगर के 32 साल पूरे और क्या शानदार सफर रहा है.”
बाजीगर के गाने आज भी लोगों के दिलों में जीवंत हैं और social media पर ट्रेंड भी सेट करते रहते हैं. अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, काजल और दलीप ताहिल मुख्य भूमिका में थे. विनस मूवीस के बैनर तले इस फिल्म के गाने उन दिनों जबरदस्त हिट हुए थे, जिनको जाने-माने संगीतकार अनु मलिक ने संगीतबद्ध किया था.
बताया जाता है कि ये शाहरुख के करियर की सातवीं फिल्म थी. भले ही इसमें शाहरुख ने निगेटिव रोल अदा किया था, लेकिन इसने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान दिलाई थी. यह एक थ्रिलर फिल्म थी और काजोल की शुरुआती सफल फिल्मों में से एक थी. साथ ही, यह शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म (डेब्यू) भी थी.
फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में अजय नाम का युवक, जिसका किरदार शाहरुख खान ने अदा किया था, अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक बड़े बिजनेसमैन मैन के खिलाफ साजिश रचता है और मौका मिलते ही उसकी बेटी के मर्डर को सुसाइड का रूप देता है और बाद में वह उस कारोबारी और उसके परिवार की हत्या के लिए अन्य साजिशें भी रचता है.
शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. वे बहुत जल्द कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी. इसमें संजय दत्त, ध्रुव सरजा और नोरा फतेही भी अहम किरदार में हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय




