Patna, 10 नवंबर . राजद की सांसद मीसा भारती ने बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी के Sunday को दिए गए बयान पर पलटवार किया.
सम्राट चौधरी ने कहा था कि ‘लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं जीत रहा है’, इस पर मीसा भारती ने Monday को कहा कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव अकेले एनडीए पर भारी हैं. एनडीए पहले तेजस्वी से तो जीत ले.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग हवा में बात नहीं करते हैं. महागठबंधन की Government बनने जा रही है. तेजस्वी Chief Minister बनेंगे क्योंकि युवाओं और सभी वर्गों ने इस चुनाव में महागठबंधन को बढ़-चढ़कर समर्थन दिया है.
भाजपा नेता सम्राट चौधरी के पहले चरण के चुनाव वाली सीटों में से कम से कम 100 सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि तो वे क्या कहेंगे कि महागठबंधन जीत रहा है? कुछ तो बोलेंगे ही न.
सांसद मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन ने इस चुनाव में अपने किए वादों को लेकर चुनाव लड़ा है. बिहार में 20 सालों से एनडीए की Government है. 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए की Government है लेकिन बिहार को कुछ देने का काम नहीं किया. बिहार में एक भी कारखाने नहीं हैं, रोजगार के कोई साधन नहीं हैं. बिहार के युवाओं के लिए पलायन बड़ी समस्या बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को देखा जाए तो वे महंगाई से लड़ रही हैं. किसी भी एनडीए के नेता ने इस चुनाव में इन मुद्दों को लेकर कोई चर्चा तक नहीं की. किसी ने बिहार की बेहतरी की चर्चा नहीं की जबकि तेजस्वी मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए.
उल्लेखनीय है कि Sunday को उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा था कि पहले चरण का जो चुनाव हुआ उसमें लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में आ रही हैं और लालू यादव के परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत रहा है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like

विकास कार्यों में तेजी लाएं, जनता को मिले सीधा लाभ : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

अमरोहा में शादी के एक घंटे बाद दूल्हे की संदिग्ध मौत

महिला को गर्भावस्था का नहीं था पता, अस्पताल में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

किसानों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले : कृषि मंत्री कंषाना

जनता का साथ और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है : मंत्री राजपूत




