मोतिहारी, 1 मई . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शादी समारोह में युवकों को अवैध हथियार लहराना महंगा पड़ रहा है. पुलिस ने शादी समारोह और सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुधाही गांव में एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी क्रम में स्टेज पर नृत्य चल रहा था. बताया गया कि तभी एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और कट्टा लहराने लगा. बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करने और सत्यता की पुष्टि के बाद हथियार लहराने वाले रवि राज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अब रवि को हथियार उपलब्ध करवाने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के चकिया थाना क्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नौतन क्षेत्र में भी सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने के आरोप में गुरुवार को नीतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भी एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस शादी समारोह में हथियार दिखाने वालों और हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस का मानना है कि सार्वजनिक तौर पर हथियार के प्रदर्शन से लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
जरा हटके : धरती के मांसाहारी पौधों के बारे में हैरान करने वाली कुछ बातें 〥
भारत के इन राज्यों में रहते है सबसे ज्यादा मुस्लिम, हिन्दू है बहुत कम 〥
ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर हरा लिबास आखिर क्यों पहनते है, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह 〥
चुनौतियों से भरी पहेलियाँ: क्या आप इनका सही उत्तर दे सकते हैं?
कुत्ते गाड़ी के टायर और खंबे पर ही पेशाब क्यों करते है, जानें यहाँ‟ 〥