ग्रेटर नोएडा, 12 नवंबर . ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना की Police ने ग्राम सैंथली में हुए चर्चित डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है. Police ने मुख्य आरोपी मनोज पहलवान और प्रिंस भाटी को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल दो देशी पिस्तौल (.30 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा एक काली रंग की महिंद्रा थार बरामद की है.
Police के अनुसार, यह बरामदगी अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर की गई. यह मामला 20 अक्तूबर 2025 का है, जब थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. विवाद के दौरान अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. Police ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Police के मुताबिक, मुख्य आरोपी मनोज नागर उर्फ मनोज पहलवान निवासी ग्राम सादुल्लापुर, थाना इकोटेक-3, जिला गौतमबुद्धनगर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें थाना फेस-2, सूरजपुर, बिसरख, इकोटेक-3, सिहानी गेट (गाजियाबाद) और विजय विहार (दिल्ली) शामिल हैं.
वहीं, दूसरा आरोपी प्रिंस, निवासी ग्राम सैंथली, थाना जारचा, के खिलाफ भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
Police टीम ने कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की. अभियुक्तों की निशानदेही पर काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी, दो देशी पिस्टलें (.30 बोर), दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए. Police अब बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराएगी, ताकि यह पुष्टि हो सके कि हत्या में इन्हीं हथियारों का उपयोग हुआ था.
Police अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी इस डबल मर्डर केस के खुलासे में अहम कड़ी साबित होगी. आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

लाल सागर में अब हमले नहीं करेंगे यमनी हूती विद्रोही... यह इजरायल ही नहीं, भारत के लिए भी खुशखबरी, जानें कैसे

उत्तराखंड बना खेल और पर्यावरण संरक्षण का अग्रदूत: मुख्यमंत्री

पंजाब: धान खरीद में संगरूर और गोदामों तक फसल पहुंचाने में पटियाला नंबर वन

Actress Sexy Video : एक्ट्रेस ने सड़क पर टॉप उतारकर पैपराजी को दिए पोज, सेक्सी वीडियो वायरल!

घर में घुसˈ जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप﹒




