Patna, 2 सितंबर . बिहार सरकार ने Tuesday को युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-4 की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी. प्रदेश के छात्र इसकी बड़े दिन से इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की भी घोषणा की.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एसटीईटी को लेकर कहा कि इसे लेकर विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी तैयार है. उन्होंने बताया कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती से पहले एसटीईटी का आयोजन होगा. आठ सितंबर से इसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा चार अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा फल का प्रकाशन एक नवंबर को किया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि एसटीईटी के रिजल्ट के बाद बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई-4 की परीक्षा के लिए आवेदन लेगा. टीआरई-4 के लिए अभ्यर्थी 16 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक परीक्षा देंगे. परीक्षा फल का प्रकाशन अगले साल 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक कर दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होंगी.
ज्ञात हो कि Chief Minister नीतीश कुमार के टीआरई-4 जल्द कराए जाने की घोषणा के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) को लेकर प्रदेश के छात्र आंदोलनरत थे. हजारों छात्र टीआरई-4 के पहले एसटीईटी परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों इस मांग को लेकर सैकड़ों छात्र Patna की सड़कों पर उतरे थे, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके बाद छात्रों ने बड़े आंदोलन की धमकी दी थी. सरकार ने अब छात्रों की मांग को मानते हुए पहले एसटीईटी कराने की घोषणा कर दी.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
दिल की बीमारियों को तुरंत पहचान लेगी ये तकनीक
भारत का सर्विसेज ट्रेड सरप्लस वित्त वर्ष 26 में 205-207 अरब डॉलर रहने का अनुमान : रिपोर्ट
'उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया', बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली
मानसिक शांति के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
Video: अमूल बटर.. पार्ले-जी ऑमलेट.. ! शख्स ने किया अजीबोगरीब प्रयोग, वीडियो हो रहा वायरल