New Delhi, 15 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के साथ है और एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की Government बनने जा रही है. बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा और जनता ‘लालू के जंगलराज’ को दोबारा नहीं देखना चाहती.
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी ने उन्हें वैशाली जिले की लालगंज और हाजीपुर विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. जैसे देश की जनता पीएम मोदी के साथ है, वैसे ही बिहार की जनता नीतीश कुमार और एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है. एनडीए की Government बनना तय है और बिहार विकास के रास्ते पर और तेजी से आगे बढ़ेगा.
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अपने पतन की ओर बढ़ रही है. मैं बिहार के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे एनडीए को वोट देकर विकास और सुशासन को मजबूत करें. बिहार में एनडीए की जीत विकास की गति को तेज करेगी.
उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में जहां-जहां जाती है, वहां बंटाधार होता है. बिहार में भी यही नजारा दिख रहा है. कांग्रेस की स्थिति बिहार में कमजोर है और यह प्रवृत्ति भविष्य में भी जारी रहेगी.
इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने हिंदी भाषा के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “हिंदी किसी की दुश्मन नहीं है. यह देश को जोड़ने वाली भाषा है. इसका विरोध करने का मतलब देश को तोड़ने का प्रयास करना है.”
उन्होंने तमिलनाडु में हिंदी के विरोध को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया और इसे देश की एकता के लिए सकारात्मक कदम बताया.
उन्होंने कहा, “मैं तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने हिंदी के विरोध को खारिज किया.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
दिल्ली: दो अवैध अफ्रीकी प्रवासी गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? स्मार्ट लोगों की` सोच! बैंक आपका पैसा छीन रहा है? सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे
Diwali 2025: जयपुर के बस्सी में फूड सेफ्टी टीम का बड़ा छापा, 3000 KG मिलावटी मिल्क केक मौके पर करवाया नष्ट
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
अंधविश्वास की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से` पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें