मुंबई, 22 अप्रैल . अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच, अभिनेता ने शूटिंग सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. राणे ने बताया कि गार्ड ने उनकी इनोवा गाड़ी को शूटिंग सेट पर जाने से रोक दिया था, जिस वजह से उन्होंने एंट्री के लिए नया तरीका खोज निकाला.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए हर्षवर्धन राणे ने न केवल फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर किया, बल्कि यह भी बताया कि उनकी फिल्म का नाम बदलकर दूसरा रखा जाएगा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पिछले 3 दिन ‘दीवानियत’ (जिसका नाम बदला जा रहा है) के बेहद महत्वपूर्ण सीन्स को फिल्माने में बीत गए. शूट के दौरान मैंने इन 3 दिनों में अंशुल गर्ग को ईमानदार, सक्रिय और प्रतिबद्ध निर्माता के रूप में काम करते देखा है. सेट पर हर रोज मैं उन्हें अपना बेस्ट देते हुए देखता हूं ताकि यह शानदार, रोमांटिक फिल्म बन सके.“
फिल्म निर्माता की तारीफ के बाद अभिनेता ने उस किस्से का भी जिक्र किया, जो उनके साथ हाल ही में फिल्म के सेट पर घटा. राणे ने आगे लिखा, “ कल मुंबई में शूट से मेरी सिर्फ एक शिकायत है कि सेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को पता नहीं था कि मैं अंदर हूं, इसलिए उसने मेरी इनोवा को शूट कंपाउंड में जाने नहीं दिया.“
अभिनेता ने आगे बताया कि गार्ड ने उनके साथ क्या किया?, उन्होंने बताया, “उसने कहा “पार्किंग बाहर करो” फिर मुझे बाहर झांककर मुस्कुराना पड़ा और गार्ड झेंप गया, फिर पूरे दिन मैं उस गार्ड को उस बात के लिया चिढ़ाता और मजे लेता रहा. खास बात है कि अंशुल और सह निर्माता राघव शर्मा इस मजेदार घटना से अनजान थे.“
हर्षवर्धन राणे ने बताया कि घटना से उन्हें क्या शिक्षा मिली. अभिनेता ने बताया, “कहानी का नैतिक पाठ यह है कि मैं अब से सेट पर मैं अपना सिर गाड़ी से बाहर निकालकर ही एंट्री करूंगा.“
वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे के पास मिलाप मिलन जावेरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘दीवानियत’ है, जिसकी शूटिंग में वह व्यस्त हैं. फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म की घोषणा के बाद जावेरी ने बताया था कि मुश्ताक शेख के साथ उनकी लिखी यह मजबूत और दिल को पसंद आने वाली प्रेम कहानियों में से एक है. इसमें प्यार का पागलपन देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी, निर्माता अमूल वी. मोहन तथा अंशुल गर्ग हैं.
निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
वक्फ एक्ट: वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होगा; देश के सभी मुस्लिम संगठन इसमें भाग लेंगे
मुर्शिदाबाद हिंसा: “धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ममता बनर्जी…”; मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम धामी की आलोचना
Udaipur Health Department Issues Public Advisory Amid Rising Heatwave Risks
वृद्धावस्था पेंशन योजना में नाम हट सकता है, 25 मई तक करवा लें यह जरूरी काम
UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी फाइनल रिजल्ट घोषित, एक क्लिक पर चेक करें रिजल्ट