Next Story
Newszop

बिहार में 'खेलो इंडिया यूथ गेम' का आयोजन, खिलाड़ियों ने जताई की खुशी

Send Push

मोतिहारी, 30 अप्रैल . बिहार में पहली बार ‘खेलो इंडिया यूथ गेम 2025’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. राजधानी पटना समेत प्रदेशभर में पांच जगहों पर इसका आयोजन होगा. कार्यक्रम में 27 तरह के खेलों का प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए अपने अनुभव साझा किए.

‘खेलो इंडिया यूथ गेम कार्यक्रम’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे. मोतिहारी के खेल भवन में तलवारबाजी का प्रैक्टिस कर रहे सभी खिलाड़ी इस कार्यक्रम में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. लड़कियां भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रही हैं. पूरे बिहार से करीब 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें पटना से 2, बेतिया से 1, नालंदा से 7 और मोतिहारी से सर्वाधिक 14 खिलाड़ी शामिल हैं. सभी खिलाड़ी खेलो इंडिया कार्यक्रम में तलवारबाजी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

महिला खिलाड़ी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी कर रहा है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खुद इसका उद्घाटन करेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन होने वाला है. मोतिहारी में तलवारबाजी का कैंप लगा हुआ है, जहां पर बच्चे खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. बिहार में खेलों को खूब बढ़ावा मिल रहा है. बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम कर रही है.”

युवा खिलाड़ी मंजीत कुमार ने कहा, “हमने बहुत प्रैक्टिस की है. अब यूथ गेम के ट्रायल में अपना प्रदर्शन करना होगा. पहली बार बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन हो रहा है, जो बहुत ही खुशी की बात है. खिलाड़ियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा.”

तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार ने कहा, “‘खेलो इंडिया यूथ गेम-2025’ का आयोजन पहली बार बिहार में हो रहा है. पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से 4 मई को उद्घाटन करेंगे. 4 से 15 मई तक यह कार्यक्रम संचालित होगा. बिहार के अलग-अलग पांच जिलों में यह आयोजित है. राजगीर में 11 मई से 15 मई तक तलवारबाजी की स्पर्धाएं आयोजित होंगी.”

उन्होंने बताया, “मोतिहारी खेल भवन में कैंप लगाकर इसकी तैयारी की जा रही है. यहां 30 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से 24 खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. हमें उम्मीद है बिहार कई पदक जीतेगा.”

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now