मेरठ, 8 अक्टूबर . दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की मेरठ Police की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. Police ने शहर के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए कुल 217 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है.
मेरठ Police ने यह कार्रवाई मिशन शक्ति 5.0 के तहत की है. Police अब इन मोबाइल फोन के असली मालिकों की खोज कर रही है और उनको यह फोन वापस कर रही है.
Police के इस प्रयास से काफी ऐसे लोगों को राहत मिली है जिनके फोन दो से तीन साल पहले गुम हो गए थे और उन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी.
गुम हुए मोबाइल की First Information Report दर्ज होने के बाद सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी और समय-समय पर फोन रिकवर किए जाते रहे हैं.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल फोन में से लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल महिलाओं के हैं. चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा चोरी करते थे और कुछ समय बाद उस फोन को कम दाम पर लोगों को बेच दिया करते थे. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम काफी दिनों से चोरी हुए फोनों की तलाश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि Wednesday सुबह से ही लोगों के फोन वापस किए जा रहे हैं. जो महिलाएं फोन वापस लेने आई हैं, उनको मिशन शक्ति 5.0 के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें पंपलेट भी दिए जा रहे हैं, जिससे वे अन्य महिलाओं को जागरूक कर सकें.
एसएसपी ने बताया कि यह अभियान 20 दिनों से चल रहा था. इस दौरान सभी पुराने आवेदन को फिर से जांचकर सर्विलांस टीम ने उसकी अपडेट जानकारी जुटाई. जैसे-जैसे मोबाइल फोन की लोकेशन मिलती गई, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली तूफान्स को 3-0 से किया पराजित
छत्तीसगढ़ में डेढ़ माह तक मनाया जाएगा करमा महोत्सव, जनजातीय परंपराओं की झलक बिखेरेंगे नर्तक दल
भाईचारे की भावना को बनाए रखने का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
कांग्रेस ने सीजेआई पर जूता फेकने के विरोध में किया विरोध मार्च
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका, विधायक गोपाल मंडल ने आरजेडी जॉइन किया