Lucknow, 31 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनावी राज्य बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली गई, इसका समापन एक सितंबर को Patna में होने जा रहा है. इस पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा और कहा कि यह कथित यात्रा केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए है.
उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राजनीतिक रूप से सबसे मुखर और जागरूक बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ इस राज्य के मूल लोगों को चिढ़ाने के सिवा कुछ नहीं है. यह कथित यात्रा केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए है. ऐसे तत्वों के बल पर ही कांग्रेस, सपा और राजद अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रही है.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, ”अपने परिवारवादी राजनीति के ‘नए दौर’ में सपा बहादुर अखिलेश यादव, पंजा बहादुर राहुल गांधी और लालटेन के लाल तेजस्वी यादव की तिकड़ी अपने को उन विध्वंसक तत्वों का सबसे बड़ा लंबरदार समझती है. ऐसे तत्वों को बढ़ाने के कारण ही उनकी यात्रा के दौरान Prime Minister को अपशब्द कहने का दुस्साहस किया गया. इसका बदला बिहार की जागरूक जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर लेगी.”
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसका समापन एक सितंबर को Patna में होने जा रहा है. उनके साथ राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी भी कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. Saturday को रैली में हिस्सा लेने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने जमकर भाजपा और चुनाव आयोग को घेरा था.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से बिहार में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन के जरिए अपना प्रचार और नेताओं को सक्रिय करने में जुटे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी गठबंधन की ताकत बनने में लगे हैं.
–
विकेटी/एसके
You may also like
`मांग` भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
किडनी` फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Delhi` NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
Aaj Ka Ank Jyotish 4 September 2025 : मूलांक 1 की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, मूलांक 6 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ