चित्तौड़गढ़, 8 अक्टूबर . Rajasthan के पूर्व उपChief Minister और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने jaipur के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हाल ही में हुई आगजनी की घटना को बेहद दुखद करार देते हुए राज्य की भजनलाल Government पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सचिन पायलट ने Government की गैर-जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक Government का कोई प्रतिनिधि पीड़ितों से मिलने तक नहीं पहुंचा. यह Government के मिसमैनेजमेंट और अफसरशाही के हावी होने का स्पष्ट प्रमाण है. Government की लापरवाही केवल इस घटना तक सीमित नहीं है. हाल ही में एक Governmentी अस्पताल में कफ सिरप पीने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई, लेकिन Government ने इस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया.
उन्होंने आगे कहा कि दो साल पुरानी भाजपा Government से जनता का मोहभंग हो चुका है. Government ने बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता. पिछले दो वर्षों में Government आपसी खींचतान और घोषणाओं तक ही सीमित रही, जबकि जनता की समस्याएं जस की तस हैं.
पूर्व उपChief Minister ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हालिया आंकड़ों के अनुसार Rajasthan में महिलाओं पर अत्याचार के मामले तेजी से बढ़े हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है. लूटपाट और अन्य अपराधों में भी वृद्धि हुई है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. Rajasthan महिला अत्याचार के मामलों में देश में अग्रणी होने की स्थिति तक पहुंच गया है, जो Government की विफलता को दर्शाता है.
सचिन पायलट ने बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए दावा किया कि वहां बदलाव की लहर है. जनता नीतीश कुमार की Government से तंग आ चुकी है और इस बार इंडिया गठबंधन की Government बनना तय है. राहुल गांधी की यात्रा का बिहार में काफी सकारात्मक असर होगा. वहां पर जनता से जुड़े हुए तमाम मुद्दे हावी हैं और जनता उन सवालों का जवाब चाहती है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया