New Delhi, 14 सितंबर . दिल्ली के विकासपुरी केरला पब्लिक स्कूल में 171वें श्री नारायण गुरु जयंती का महोत्सव मनाया गया. इस महोत्सव में दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शिरकत की. Chief Minister रेखा गुप्ता ने मंच पर आकर लोगों को संबोधित किया.
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि नारायण गुरुदेव India की मानव जाति के गुरुदेव हैं, जिन्होंने पूरे समाज को दिशा दी और सोचने का नया तरीका दिया. उन्होंने लोगों को बताया कि नारायण गुरुदेव की जन्म जयंती पर बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है. आपके बीच यह मेरे लिए नया अनुभव है, ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि विज्ञान भवन में मैं भी थी, जहां पर महात्मा गांधीजी और नारायण गुरुदेव जी की मुलाकात की विस्तार से चर्चा की गई. मुझे नहीं पता था इतना बड़ा ड्राइव जो देश में चला, जिसमें महात्मा गांधी जी के द्वारा जातियों से हटकर समाज की कल्पना की गई, वह हम सबके आदरणीय गुरुदेव नारायण जी से इंस्पायर्ड थी. विज्ञान भवन के उस कार्यक्रम ने मुझे नया विजन दिया और नारायण गुरुदेव India के इस मानव जाति के गुरुदेव है, जिन्होंने पूरे समाज को दिशा दी और सोचने का नया तरीका दिया. ऐसे समाज की कल्पना की, जिसमें कोई भेदभाव ना हो, जातीय ना हो, एक ईश्वर एक जाति सब लोग वहीं से जुड़े. नारायण गुरुदेव के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ा. India विविधता वाला देश है. India में कई धर्म और जातियां हैं. आज गुरुदेव के कारण देश को नई दिशा मिली. उन्होंने अपनी पूरा जीवन तप और तपस्या से भरा है.
सीएम ने कहा कि दक्षिण India के लोग मददगार स्वभाव के होते हैं, अपना काम करने के साथ ही दूसरे की मदद के लिए उत्सुक रहते हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध