मुंबई, 25 अप्रैल . बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार सैफ अली खान अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में एक चोर के किरदार में नजर आएंगे. सैफ ने बताया कि सिस्टम से बाहर काम करने वाले किरदार को निभाना दिलचस्प होता है. चोर का किरदार निभाना भी मजेदार है.
फिल्म में सैफ अली के किरदार का नाम रेहान रॉय है, जो 500 करोड़ के हीरे को चुराने की योजना बनाता है. अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित सैफ ने कहा, “चोर का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है. रेहान एक ऐसा व्यक्ति है जो सिस्टम को चुनौती देता है, नियमों को तोड़ता है. इसे देखना, पढ़ना और निभाना रोमांचक है.”
सैफ ने बताया कि रेहान हिम्मती है, जो अपने परिवार को मानता है. अभिनेता ने बताया, “ रेहान नियम तोड़ता है, लोगों को ठगता है, चोरी करता है, लेकिन दिल से विनम्र है और परिवार को तवज्जो देता है और किरदार की इसी खास बात ने मुझे प्रेरित किया.“
अभिनेता ने आगे बताया, “आपको ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ जैसे प्रस्ताव हर रोज नहीं मिलते. यह एनर्जी से भरी एक दुनिया है, जिसमें माफिया डॉन, हाई ऑक्टेन एक्शन, किसी म्यूजियम को लूटने की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. रेहान का किरदार शानदार है, फिल्मांकन इतना मजेदार था कि जब मैं घर पहुंचता था, तो मुझे वापस सेट पर आने की उत्सुकता रहती थी और मुझे पता था कि जब यह खत्म होगा तो इसकी कमी खलेगी और अजीब लगेगा.”
सैफ ने आगे बताया, “मुझे लगता है कि आमतौर पर एक्टर्स ऐसा सोचते हैं कि किसी शूटिंग के खत्म होने पर उससे बाहर कैसे निकलें, लेकिन मेरे दिमाग में है कि मुझे इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया.“
‘ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स’ का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर किया है.
अपकमिंग फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
प्लान-ए, प्लान-बी के बाद पहलगाम में हमला हुआ! प्रत्यक्षदर्शी महिला के दावे के बाद संदिग्ध हिरासत में
पाकिस्तान ने शिमला समझौता किया रद्द, तो किसे होगा लाभ और किसे होगा ज्यादा नुकसान?..
उत्तर प्रदेश में बनेगा 101 किमी का पहला डिजिटल हाईवे, डिजिटल तकनीक से होगा लेंस
Rajasthan ACB Arrests Patwari in Rajsamand for Accepting ₹7,000 Bribe Through Minor
गुजरात में महिला ने अस्पताल में लाया मरा हुआ सांप, डॉक्टरों को सुनाई अजीब कहानी