Next Story
Newszop

हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए रामपुर में निकली तिरंगा यात्रा

Send Push

रामपुर, 24 मई . उत्‍तर प्रदेश के रामपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. लोगों ने हाथों में तख्‍ती ले रखी थी, जिसमें स्‍लोगन लिखा हुआ था. यात्रा के दौरान लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘अब तुम्‍हारे हवाले वतन.. ‘जैसे देश भक्ति के गीत गाए जा रहे थे.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों ने चौराहों से लेकर गलियों तक तिरंगा झंडा लेकर निकले. यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. भीड़ ज्यादा होने से पुलिस ट्रैफिक को दूर ही रोकना पड़ा.

इस दौरान कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह लख, नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने शिरकत की. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देकर उसकी कमर तोड़ी है और आज वह बौखला गया है. हमारी ताकत के आगे पाकिस्तान की औकात नहीं है कि वह हमारे सामने खड़ा हो सके.

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि अगर आगे किसी तरह की कोई हिमाकत की तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. पहलगाम में आतंकी हमले का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. पाकिस्तान में सेना ने आतंकवाद के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा था. पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को सेना ने तबाह कर दिया था.

तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के इसी शौर्य और पराक्रम को देखते हुए निकाली जा रही है. देश के कोने-कोने में सेना को लोग सैल्यूट कर रहे हैं और सैनिकों के बलिदान को याद कर रहे हैं.

एएसएच/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now