ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14वीं एवेन्यू में एक ट्रेनी डॉक्टर ने हाई-राइज़ बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना Monday सुबह की बताई जा रही है, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 29 वर्षीय शिवा पुत्र राकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो सोसाइटी की 21वीं/22वीं मंजिल से अचानक नीचे कूद गया. घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना Police को दी और घायल अवस्था में शिवा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Police का कहना है कि प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के परिवारजन भी फिलहाल गहरे सदमे में हैं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. Police उनके बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. सोसाइटी के निवासियों के अनुसार शिवा शांत स्वभाव का युवक था और पिछले कुछ समय से इसी अपार्टमेंट में रह रहा था.
बताया जा रहा है कि वह मेडिकल क्षेत्र में ट्रेनिंग कर रहा था, हालांकि वह किस अस्पताल या संस्थान से जुड़ा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. थाना बिसरख Police ने कहा कि वे इस मामले की सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं, चाहे वह मानसिक तनाव, प्रोफेशनल प्रेशर या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण से जुड़ा हो.
Police इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय शिवा अकेला था या उसके साथ कोई और मौजूद था. गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा व नोएडा क्षेत्र में बीते कुछ वर्षों के दौरान ऊंची इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने के मामलों में इजाफा देखा गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि शहरी जीवनशैली, अकेलापन और मानसिक तनाव इसके बड़े कारण हो सकते हैं.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह