New Delhi, 17 अक्टूबर . वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Friday को कहा कि India की उपस्थिति के बिना कुछ भी संभव नहीं है.
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अग्रवाल ने ‘बिल्डिंग भारत: पर्पज, प्रोफिट, प्लेनेट’ के समिट के सेशन को संबोधित करते हुए India की अपार संभावनाओं पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, “आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका यही है कि अपनी गैस, तांबा, चांदी का उत्पादन किया जाए. आप जिस भी चीज की बात करते हैं, वह ‘जमीन के नीचे’ है.”
उन्होंने बताया कि वेदांता वर्तमान में देश की चांदी की आधी जरूरत को पूरी करता है.
अग्रवाल ने कहा कि India को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि बड़ी कंपनियां एक लक्ष्य के साथ आगे आएं.
वेदांता के संस्थापक ने India के युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में भी बात की.
देश की युवा पीढ़ी की ऊर्जा और महत्वाकांक्षा के बारे में आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे युवाओं के लिए अवसर आए हैं और वे फल-फूल रहे हैं. भारतीय युवा आगे बढ़ रहे हैं और वे जो देश के बाहर जाकर करना चाहते थे अब देश में रह कर ही करेंगे.”
अग्रवाल ने India के बहुमूल्य संसाधनों के विशाल भंडार को लेकर भी बात की.
उन्होंने देश की समृद्ध खनिज संपदा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “दुनिया का सबसे अच्छा सोने का भंडार India में है. हीरे का सबसे अच्छा भंडार भी India में है.”
अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, अग्रवाल ने अपनी साधारण शुरुआत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैं बिहार का एक लड़का हूं, जिसे कुछ नहीं पता था. केवल तमन्नाएं थीं कि कुछ करना है.”
उन्होंने याद करते हुए कहा, “मैं कभी हवाई जहाज या डबल-डेकर बस में नहीं बैठा. ये सब मेरे लिए सपने भर थे. मैं मूल रूप से Rajasthan का रहने वाला हूं, जो बाद में बिहार आ गया.”
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 दो दिवसीय कार्यक्रम है. कार्यक्रम का आज पहला दिन है और कल (18 अक्टूबर) इसका समापन होगा.
–
एसकेटी/
You may also like
जबलपुरः होटल के कमरे से मिली लाश, सल्फास का पैकेट मिला
रांची उपायुक्त ने दिवाली, काली पूजा और छठ की तैयारी को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
आदिवासी महारैली में हाथ से माइक छीनने पर फफक कर रोने लगी निशा भगत
चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी : मुख्यमंत्री
धूमधाम से मनेगा झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ : स्पीकर