देहरादून, 6 सितंबर . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही का अंदेशा है. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत ही युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं.”
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे बचाव दल का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
वहीं, उत्तराखंड सीएमओ कार्यालय की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया, “Chief Minister ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है.”
इस घटना के बाद, State government ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने पर केंद्रित है.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
चंद्र ग्रहण 2025: गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें जरूरी नियम!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, अक्टूबर में हो सकता है ऐलान
चंद्रग्रहण 2025: इन 4 राशियों पर मंडराएगा खतरा, जानें बचाव के उपाय!
Petrol Diesel Price 07 Sep 2025: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ी कमर, इन राज्यों में सबसे ज्यादा उछाल!
Xiaomi 15T सीरीज की कीमत और कलर ऑप्शन्स लीक, जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट