New Delhi, 25 सितंबर . दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मजनू का टीला के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब Haryana रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी.
मृतकों की पहचान करण (21) और सवी (20) के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के नरेला क्षेत्र के भोरगढ़ गांव के रहने वाले थे.
हादसे के वक्त करण और सवी नोएडा के यथार्थ अस्पताल जा रहे थे, जहां करण काम करता था. जैसे ही वे मजनू का टीला इलाके में पहुंचे, सड़क पर गिरी रोड़ी और पत्थरों की वजह से उनकी बाइक फिसल गई.
इसी दौरान पीछे से तेजी से आ रही Haryana रोडवेज की बस ने उन्हें कुचल दिया. बस के पिछले पहिए के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना Police मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असली वजह पता लगाने में जुटी है.
करण के पिता ने बताया, “मैं एक सिक्योरिटी गार्ड हूं, रात में ड्यूटी पर था. मेरी बड़ी बेटी का ऑपरेशन हुआ था, बेटा उसी के लिए गया था. रास्ते में ये हादसा हो गया. मेरे दो ही बेटे थे, जिसमें से बड़ा चला गया.”
वहीं सवी के पिता ने कहा, “सुबह Police से फोन आया कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. जब सिविल लाइन थाने पहुंचे तो कहा गया मजनू का टीला जाइए. फिर बताया कि पोस्टमार्टम कल होगा.”
करण नोएडा के अस्पताल में नौकरी करता था और सवी दिहाड़ी मजदूरी करता था.
परिजनों और चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि Police कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि परिजनों को धमकाया जा रहा है कि यहां से नहीं हटे तो मुकदमा दर्ज कर देंगे.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन