Mumbai , 8 अक्टूबर . ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारतीय सिनेमा जगत में एक नया इतिहास रच दिया है. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी. पौराणिक मान्यताओं और लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म न केवल दर्शकों को अपनी कहानी में बांधने में कामयाब रही, बल्कि इसके सीन्स, निर्देशन और अभिनय ने एक यादगार अनुभव भी दिया. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि दुनियाभर में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे इसका ग्लोबल रिकॉर्ड भी लगातार बढ़ रहा है.
सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया, जो किसी भी नई फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी 45.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ, जो वीकेंड के लिहाज से अच्छा माना गया.
तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने अपने कलेक्शन में फिर से मजबूती दिखाई और क्रमशः 55 करोड़ और 63 करोड़ की कमाई की, जो इस बात का सबूत था कि दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए वापस आ रहे हैं. वीकेंड के बाद आने वाले दिनों में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत रखी.
Monday को कमाई में गिरावट जरूर आई, जो आमतौर पर वीक डे पर होती है. फिल्म ने Monday यानी पांचवें दिन 31.5 करोड़ का कारोबार किया, लेकिन Tuesday को फिर से फिल्म ने 33.5 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया. कुल मिलाकर छह दिनों में फिल्म ने India में 290.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
इसके अलावा, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म का कलेक्शन 407 करोड़ हो गया है, जो इस साल की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है. फिल्म के मेकर्स ने इसे 125 करोड़ के बजट में बनाया था, पर यह कमाई इस बात का प्रमाण है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न केवल India में, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है.
–
पीके/एएस
You may also like
बरेली में अखिलेश यादव की एंट्री पर रोक, अब एयरपोर्ट से सीधे रामपुर जाकर आजम खान से करेंगे मुलाकात
Banda DM : IAS दुर्गा शक्ति नागपाल को भेजा गया ₹1.63 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर बस हादसे में मृतकों की संख्या 16 हुई
ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा का आया रिएक्शन, नहीं रही कप्तानी फिर भी...
महामंडलेश्वर केस में बड़ा खुलासा ,मिल गया ड्राइवर, अब पूजा के सरेंडर का इंतज़ार