Lucknow, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बिहार को इस समय एक एनडीए Government की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज Prime Minister मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है, क्योंकि अपने आरक्षण अधिकारों के लिए वे मोदी Government से उम्मीद रखते हैं.
हमारा समुदाय आरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन करता है, क्योंकि उन्होंने समाज के हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है.
मंत्री निषाद ने से कहा, “गृहमंत्री खुद चुनाव की कमान संभाल चुके हैं. देश ने देखा है कि कोविड काल में मोदी Government ने किस तरह काम किया, जबकि पिछली Governmentों ने सालों तक कुछ नहीं किया था.”
एलके आडवाणी को लेकर शशि थरूर के बयान पर संजय निषाद ने कहा कि आडवाणी हमेशा से प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह की अनावश्यक बहस नहीं होनी चाहिए. देश को उनके त्याग, समर्पण और निष्ठा से सीख लेनी चाहिए.
मंत्री निषाद ने कहा कि आडवाणी जैसे नेताओं के कारण ही भारतीय राजनीति में आज भी आदर्शवाद और राष्ट्रहित की भावना जीवित है.
कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन और प्रचार करने का पूरा अधिकार है. India की यही खूबी है कि यहां हर धर्म और हर आस्था को सम्मान मिलता है. मैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को शुभकामनाएं देता हूं कि उनका यह प्रयास समाज में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाए.
इस बीच, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गीत बजाया जाएगा. इस फैसले का स्वागत करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा, “निश्चित रूप से भारतीय सभ्यता और संस्कृति का गुणगान होना चाहिए. जिन विदेशी ताकतों ने India को कमजोर करने का काम किया, उनके मंसूबों को अब मिटाने का समय आ गया है.”
उन्होंने कहा कि यह पहल India की आत्मा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. India फिर से मजबूत, सशक्त, समृद्ध, संपन्न और सुरक्षित बने, यही सबका संकल्प होना चाहिए.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

जीजा से साली ने कर दी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे साथ होना ही देश के लिए ऊर्जा का संचार: भूटान के मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग

फोटोग्राफर नेˈ दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल﹒

दिल्ली विस्फोट: मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु सहित राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए

नक्सल प्रभावित सुकमा में शिक्षा की नई सुबह, पुवार्ती गांव में सीआरपीएफ ने जलाया 'गुरुकुल' का दीप




