Next Story
Newszop

अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन से घबराई सरकार, नेशनल हेराल्ड केस में लगाए जा रहे झूठे आरोप : उदित राज

Send Push

देहरादून, 22 अप्रैल . उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. हाल में अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के अधिवेशन से सरकार घबरा गई है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने से बात करते हुए कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप झूठे हैं. साल 1936 में पंडित नेहरू ने एजीएल कंपनी बनाई, जिसमें पुरुषोत्तम दास टंडन समेत कई नेता जुड़े रहे. यह अखबार अंग्रेजों के खिलाफ निकाला गया था, लेकिन अंग्रेजों ने इसे बंद करा दिया था. आज अंग्रेजों के पिट्ठू (आरएसएस-भाजपा) हम पर गबन का आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “घाटा होने पर कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे न चुकाने की स्थिति में शेयर जारी किया, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं के नाम शामिल थे. अब सवाल यह है कि जब न किसी जमीन या फिर किसी पैसे का आदान-प्रदान नहीं हुआ है तो भ्रष्टाचार कहां से हुआ. मैं इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है और हाल में कांग्रेस का अधिवेशन अहमदाबाद में हुआ था. सरकार उस अधिवेशन से घबरा गई है. भाजपा के लोग बदले की राजनीति के तहत काम कर रहे हैं.”

दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई लोगों पर ईडी ने 988 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चार्जशीट दायर की है. जिसके बाद से उठा राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस अखबार को शुरू करने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके तहत तीन अखबार थे, अंग्रेजी में ‘नेशनल हेराल्ड’, हिंदी में ‘नवजीवन’ और उर्दू में ‘कौमी आवाज’. यही नेशनल हेराल्ड आज सुर्खियों में बना हुआ है.

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now